Art, asked by subhashmasram746, 6 months ago

प्रश्न.5. शीत युद्ध क्या था?
अथवा मित्र राष्ट्रों का नेतृत्व कौन कर रहा था ?
प्रश्न.6. शॉक थेरेपी की सर्वोपरी मान्यता क्या थी।
अथवा ऑपरेशन इनफाइटनाइट रीच क्या था ?
प्रश्न.7. ऑपरेशन ईराकी फ्रिडमे के पीछे अमेरिका का असली मकसद क्या ?
अथवा सोवियत राजनैतिक प्रणाली किस विचारधारा पर आधारित थी लिरि
प्रश्न.8. अशियान के सदस्यों देशों के नाम लिखिए।
अथवा यूरोपीयन संघ के कौन से सदस्य सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य
प्रश्न.9. दक्षेश में शामिल देशो के नाम लिखिए।
अथवा फरक्का संधि पर किन देशों ने अपने हस्ताक्षर किये और क्यों ?​

Answers

Answered by anu792886
0

Answer:

5. मित्र - राष्ट्रों की अगुआई अमरीका, सोवियत संघ, ब्रिटेन और फ्रांस कर रहे थे । धुरी - राष्ट्रों की अगुआई जर्मनी, इटली और जापान के हाथ में थी । इस युद्ध में विश्व के लगभग सभी ताकतवर देश शामिल थे।

7. ऑपरेशन 'ईराकी फ्रीडम' के पीछे अमेरिका का असली मकसद ईराक के तेल क्षेत्रों को अपने कब्जे में लेना और ईराक में अमेरिका के हितों के अनुकूल सरकार की स्थापना करना था।

8. सुरक्षा परिषद के पाँच स्थायी सदस्य हैं-अमेरिका, ब्रिटेन, फ्राँस, रूस और चीन। सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों के पास वीटो का अधिकार होता है। इन देशों की सदस्यता दूसरे विश्वयुद्ध के बाद के शक्ति संतुलन को प्रदर्शित करती है।

9. फरक्का सन्धि – फरक्का सन्धि पर भारत और बांग्लादेश ने अपने हस्ताक्षर किए थे। 1996 में फरक्का गंगा जल बंटवारे पर एक ऐतिहासिक समझौता किया गया।

I don't know the sixth answer you find it from your chapter or Google

Similar questions