Geography, asked by Dhita8501, 1 year ago

प्रश्न 5.
थार मरुस्थल में पायी जाने वाली किन्हीं तीन घास के नाम लिखिए।

Answers

Answered by dualadmire
0

Answer:

थार मरुस्थल में पाई जाने वाली तीन घास है:

1) सेवण

2) धामण

3) करड़

Explanation:

सेवण घास पश्चिमी राजस्थान के क्षेत्रों में पाई जाने वाली घास है और यह बहुवर्शिय घास है।पशु चारे के रूप में इसका इस्तेमाल होता है। यह जैसलमेर जिले में अधिक पाई जाती है।

धामण घास व करड़ घास को भी चारे के रूप में इस्तेमाल किया जाता है और धामण घास को ना केवल गाय भैंस बल्कि ऊंट भी बड़े चाव से खाते हैं।

Similar questions