Hindi, asked by bopchelalima, 9 months ago

प्रश्न 5 थर्सटीन वेब्लिन का विलासी वर्ग का सिद्धांत समझाइए।
Q-5 Explain Thirstien Veblen's Theory of Leisure Class.​

Answers

Answered by yopo6272
0

t shirt and I have to go on the same thing I know I will

eieieiie

Explanation:

jsjs excited excited excited excited excited excited about to everyone is a

Answered by bhatiamona
0

थर्सटीन वेब्लिन का विलासी वर्ग का सिद्धांत समझाइए।

थर्सटीन वेब्लिन विलासी सिद्धांत के अनुसार समाज में दो प्रकार के वर्ग पाये जाते है |

अनुत्पादक वर्ग या संपत्ति हरण करने वाला या शोषक-विलासी वर्ग।

उत्पादक या औद्योगिक या श्रमजीवी वर्ग

थर्सटीन वेब्लिन के गिलासी सिद्धांत के अनुसार अनुवादक वर्ग केवल अपने स्वार्थ की पूर्ति और अपने हितों की रक्षा पर ही ध्यान देता है। उसका मुख्य कार्य दूसरों के हितों का शोषण करना है। वह समाज का अनुत्पादक वर्ग होता है तथा समाज के किसी भी उत्पादक संबंधित कार्य में इसका कोई खास योगदान नहीं होता। लेकिन सारी संपदा, पूंजी, बुद्धि, स्वामित्व, संसाधन आदि पर उसी का कब्जा होता है।

वह बिना श्रम के ही सब कुछ प्राप्त करता है और विलासी जीवन व्यतीत करता है।

वह उत्पादक वर्ग का शोषण भी करता है।

दूसरा वर्ग उत्पादक वर्ग होता है। जिसका समाज की रचना में योगदान होता है। ये

वर्ग उत्पादन संबंधी कार्य करता है एवं श्रम संबंधी कार्य करता है, लेकिन फिर भी अनुत्पादक वर्ग द्वारा शोषित किया जाता है। उत्पादक वर्ग अपने हितों की कीमत पर अनुत्पादक वर्ग के हितों की रक्षा करने के लिए मजबूर किया जाता है।

#SPJ3

Similar questions