Social Sciences, asked by golden54, 5 months ago

प्रश्न 5. उद्योग भू-क्षरण किस प्रकार करते हैं ?
उत्तर-उद्योग अनेक प्रकार के भूक्षरण (Degradation of Land) के लिए उत्तरदायी होते हैं-
(i) कारखानों से निकलने वाला गन्दा, तेज़ाबी और जहरीला जल जब निरन्तर आस-पास की भूमि में फैलता रहता
है तो वह उन भूमियों को बिल्कुल बेकार कर देता है। ऐसी भूमियाँ कृषि योग्य नहीं रहती।
(ii) कारखानों से निकला हुआ कूड़ा-कचरा भूमि और जल-प्रदूषण का एक प्रमुख कारण बन जाता है।
(iii) कुछ उद्योग जैसे सीमेंट उद्योग, भवन-निर्माण उद्योग एवं चीनी मिट्टी के बर्तन बनाने के उद्योगों के लिए कभी
चूना- पत्थर की पिसाई करनी पड़ती है, कभी क्रेशरों द्वारा पक्की रोड़ी की तुड़वाई करनी पड़ती है जिससे एक
बड़ी मात्रा में धूल उड़ती है और वायुमण्डल में प्रदूषण फैल जाता है। जब यह धूल भरे कण निकटवर्ती क्षेत्रों
में नीचे बैठ जाते हैं तो वे जल और फसलों पर विनाशकारी प्रभाव डालते हैं।
(iv) कई बार नए-नए उद्योगों के खुलने से जब निर्माण कार्य इतना बढ़ जाता है तो न केवल अच्छी भूमि की मात्रा
ही कम हो जाती है वरन् आस-पास की भूमि भी भू-क्षरण का शिकार बन जाती है।​

Answers

Answered by deepa4549
1

Answer:

its a right

....................

....

Similar questions