Social Sciences, asked by toshirolkr6088, 1 year ago

प्रश्न 5.
वाणिज्य से आप क्या समझते हैं?

Answers

Answered by sam3128
1

Answer:

hdiskdhhdizosjgshshusisjd

Answered by bhatiamona
2

Answer:

वाणिज्य से तात्पर्य वित्तीय व्यापारिक गतिविधि से है। व्यापार वाणिज्य का ही एक अंग होता है लेकिन व्यापार पूरे वाणिज्य को संदर्भित नहीं करता, बल्कि वाणिज्य में व्यापार के अनुसार व्यक्तित्व जैसे विज्ञापन, बीमा, परिवहन आदि भी आते हैं इसलिए वाणिज्य का अर्थ है व्यापार और अन्य वितरण सेवाएं।

इस प्रकार व्यापारिक गतिविधि में की जाने वाली सारी क्रियाएं वाणिज्य कहलाती हैं। वाणिज्य उन समस्त क्रियाओं का सामूहिक रूप है जो मानव की आवश्यकताओं की संतुष्टि के मार्ग में आने वाली बाधाओं के समाधान के लिए की जाती है। एक विद्वान द्वारा दी गई परिभाषा के अनुसार ‘औद्योगिक जगत के सदस्यों के बीच वस्तुओं के भिन्न में की संगठित व्यवस्था ही वाणिज्य है।’

Similar questions