History, asked by nirajanamongal7839, 1 year ago

प्रश्न 6.
1857 की क्रान्ति में शहीद होने वाला प्रथम क्रान्तिकारी कौन था?

Answers

Answered by shishir303
0

1857 की क्रान्ति में शहीद होने वाला प्रथम क्रान्तिकारी का “मंगल पांडे” था।

‘मंगल पांडे’ भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह उस समय की ‘ईस्टइंडिया कंपनी’ की ‘34 वी बंगाल इन्फेंट्री’ के सिपाही थे। उन्होंने उस समय के ब्रिटिश शासन के विरुद्ध बगावत का झंडा बुलंद किया, इसके लिए उन्हें सरकार द्वारा बागी करार दिया गया। ब्रिटिश सरकार ने उनका कोर्ट-मार्शल किया और 8 अप्रेल 1857 को उन्हें फाँसी की सजा दे दी गई।

आम भारतीय उन्हें आजादी की लड़ाई के प्रथम नायक के रूप में याद करता है। उनका जन्म उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में  हुआ था।

उनके द्वारा शुरु की गई आजादी की चिंगारी बढ़ती ही गई और धीरे-धीरे ये चिंगारी पूरे भारत में फैल गयी और 1857 का स्वतंत्रता संग्राम एक बहुत बड़ा संग्राम बन गया।

Similar questions