Hindi, asked by suhani262007, 5 months ago

प्रश्न 6 आपके क्षेत्र में बढ़ती चोरियों की सूचना देते हुए थाना अध्यक्ष को चौकन्ना
रहने की प्रार्थना करते हुए पत्र लिखिए।
5​

Answers

Answered by anurohilla03gmailcom
3

चोरी की शिकायत करते हुए पुलिस निरीक्षक को पत्र!

सेवा में,

पुलिस निरीक्षक महोदय

थाना ‘अ-ब-स’

विषय : चोरी की शिकायत

महोदय

निवेदन है कि गत 20 फरवरी को रात दो बजे मेरे घर से लगभग 35 हजार रुपयों तथा जेवरात की चोरी हो गई । कुत्तों के भौंकने पर जब तक हमारी और पड़ोसियों की नींद खुलती, चोर सब कुछ लेकर भाग चुके थे । इसलिए वे पहचाने तो नहीं जा सके किन्तु मुझे आसपास के कुछ नये लोगों पर संदेह है जिनका हाथ इस चोरी में हो सकता है क्योंकि इस इलाके में ऐसी पहली घटना है ।

अत: श्रीमान् से अनुरोध है कि यथाशीघ्र छानबीन आरम्भ कर चोरों को पकड़ा जाए जिससे मेरा चोरी गया रुपया व सामान मिल सके तथा चोरों को सजा मिल सके ।

Similar questions