Hindi, asked by sonuswarnkar29091980, 7 months ago

प्रश्न-6- अस्पताल से लौटकर अरुणिमा सिन्हा किस से मिली?उन्होंने उस से क्या कहा?
उत्तर-अस्पताल से लौटकर अरुणिमा सिन्हा ने प्रेरणा स्रोत बेंद्री पाल से मुलाकात की|उसकी स्थिति को देखकर बचेंद्री पाल ने अरुणिमा सिन्हा का हौसला बढ़ाते हुए कहा 1 दिन तुम्हारा लक्ष्य तुम्हारे कदमों में होगा तुम्हारा हौसला माउंट एवरेस्ट से कहीं बड़ा है|​

Answers

Answered by preetamhiremath
1

Answer:

हिमालय की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर विजय पताका फहराने वाली अरुणिमा सिन्हा जुनून को एवरेस्ट से भी बड़ा मनती हैं. उनका जुनून ही है, जिसने बायां पैर न रहते हुए भी उन्हें एवरेस्ट की ऊंचाई छूने में कामयाबी दिलाई. पेश है, उनकी बहादुरी और कामयाबी की दास्तान उन्हीं की जुबानीः

Similar questions