Social Sciences, asked by venugopalkuna3585, 1 year ago

प्रश्न 6.
बच्चों का अपराध की ओर जाने का मुख्य कारण क्या है ?

Answers

Answered by bhatiamona
1

Answer:

बच्चों के अपराध की ओर जाने के अनेक कारण हैं। इसमें प्रमुख कारण हैं

  • निर्धनता
  • अशिक्षा
  • अनाथ हो जाना और
  • संस्कारों की कमी

निर्धनता बच्चों के अपराध की ओर जाने का सबसे बड़ा कारण है। ऐसे बच्चे जो सामान्य निर्धन परिवार के होते हैं वह अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए जल्दी धन अर्जित करने के लिए अपराध की ओर मुड़ जाते हैं। ऐसे बच्चे गलत लोगों के संपर्क में जल्दी आ जाते हैं, ये गलत लोग उन्हें बहला-फुसला कर और लालच देकर अपराध की दुनिया में धकेल देते हैं।

अशिक्षा भी अपराध की ओर मुड़ जाने का कारण है क्योंकि जो बच्चे अशिक्षित रह जाते हैं उन्हें कोई नौकरी आदि जल्दी मिल नहीं पाती तो वह बेरोजगार रह जाते हैं। इस कारण वह धन कमाने की लालसा में अपराध की ओर मुड़ जाते हैं।

इसके अतिरिक्त अनाज कुछ बच्चे जो बचपन में ही अनाथ तो जाते हैं, जो फुटपाथ पर पलते पढ़ते हैं या अनाथ आश्रम में बढ़े होतें हैं। उन्हें किसी की मानसिक सांत्वना नहीं मिलती। उन्हें प्रताड़ना का शिकार होना पड़ता है। वो मां बाप के प्यार और अपनेपन से वंचित रह जाते हैं। इस कारण उनमें एक समाज के प्रति आक्रोश की भावना उत्पन्न हो जाती और वे अपराध की ओर मुड़ जाते हैं।

कुछ ऐसे परिवारों में जहां बच्चों को अच्छे संस्कार नहीं मिलते वह भी अपराध की ओर जाते हैं।

Answered by Anonymous
0
  • बच्चों का अपराध की ओर जाने का मुख्य कारण कुछ इस प्रकार हैं
  1. भ्रष्टाचार
  2. निर्धनता
  3. शारीरिक तथा मानसिक उत्पीड़न
  4. शिक्षा

Similar questions