Hindi, asked by ritik3334, 4 days ago

प्रश्न 6 (क) आप निवासी कल्याण संघ (रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन) के अध्यक्ष रमेश सुब्रमण्यम हैं। अपने क्षेत्र के मुख्य पार्क में आयोजित होने वाले योग शिविर के विषय में जानकारी देते हुए लगभग 50 शब्दों में एक सूचना तैयार कीजिए। (2.5 अंक )​

Answers

Answered by bhatiamona
108

योग शिविर की सूचना

रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सभी निवासियों को सूचित किया जाता है, कि हमारी कालोनी के मुख्य पार्क में दिनाँक 30 जनवरी 2022 को दिन रविवार को  योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आप सभी निवासियों से अनुरोध है कि योग शिविर में भाग लेकर योग की बारीकियां समझे और योग का लाभ उठायें।

शिविर का समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक है।

धन्यवाद,

अनुग्रही,

रमेश सुब्रमण्यम

अध्यक्ष (रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन)

सैनिक विहार,

दिल्ली |

Answered by nihasrajgone2005
20

\huge\red{A}\pink{N}\orange{S}\green{W}\blue{E}\gray{R} =

योग शिविर की सूचना

रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सभी निवासियों को सूचित किया जाता है, कि हमारी कालोनी के मुख्य पार्क में दिनाँक 30 जनवरी 2022 को दिन रविवार को योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आप सभी निवासियों से अनुरोध है कि योग शिविर में भाग लेकर योग की बारीकियां समझे और योग का लाभ उठायें।

शिविर का समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक

है।

धन्यवाद,

अनुग्रही,

रमेश 'सुब्रमण्यम

अध्यक्ष (रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन)

सैनिक विहार,

दिल्ली ।

Similar questions