Science, asked by kumarop5252, 11 months ago

प्रश्न 6,
कोशिका भित्ति का क्या महत्व है ?

Answers

Answered by shishir303
0

कोशिका भित्ति का महत्व इस प्रकार है...

  • कोशिका भित्ति पादप कोशिकाओं व जीवाणु कोशिकाओं को एक मजबूत सुरक्षा कवच प्रदान करती है।
  • कोशिका भित्ति के कारण ही पादप कोशिका को एक निश्चित आकार मिल पाता है।
  • ज्यादा दर पदार्थों के पारगम्य होने के कारण कोशिका भित्ति कोशिका कला के कार्यों को प्रभावित नहीं करती।
  • क्योंकि पौधे अचल होते हैं और वह चल नहीं सकते और वातावरण में होने वाले किसी भी तरह के परिवर्तन से बचने के लिए जगह परिवर्तित नहीं कर सकते, ऐसे समय में कोशिका भित्ति की उपस्थिति के कारण पादप कोशिका वातावरण में होने वाले किसी भी तरह के पर्यावरणीय परिवर्तन को आसानी से सहन कर लेती है।
  • कोशिका भित्ति में जो महीन छिद्र पाए जाते हैं, वह आस-पास की कोशिकाओं से संपर्क बनाने में मदद करते हैं।
  • कोशिका भित्ति कोशिका का परासरण दाब बनाए रखने में सहायता करती है।
Similar questions