Hindi, asked by neelarkoat5, 1 month ago

प्रश्न 6) कोविड काल के दौरान पुस्तकों, कार्यपुस्तिकाओं इत्यादि सामग्रियों की बिक्री अत्यंत कम हो गई है | इसके लिए ‘सरस्वती पुस्तक भंडार’ पुस्तक की बिक्री बढ़ाने हेतु विज्ञापन तैयार करवाना चाहता है। आप उसके लिए एक विज्ञापन तैयार कीजिए।

Answers

Answered by SugaryHeart
0

Explanation:

डब्ल्यूएचओ, यूनेस्को और यूएनडीपी के सहयोग से निर्मित यह पाठ्यक्रम पत्रकारों को महामारी पर उनकी कवरेज को बेहतर बनाने में मदद करता है। यह पाठ्यक्रम फ्रेंच, स्पेनिश और पुर्तगाली में भी उपलब्ध है। इस स्वतः निर्देशित होने वाले पाठ्यक्रम की विषय-वस्तु को नाइट सेंटर फॉर जर्नलिज्म इन अमेरिका के व्यापक खुले ऑॅनलाइन पाठ्यक्रम (एमओओसी) से लिया गया है, जिसका शीर्षक है ‘महामारी में पत्रकारिताः कोविड-19 को वर्तमान और भविष्य में कवर करना’। चार सप्ताह का यह पाठ्यक्रम 4 मई से 31 मई, 2020 तक आयोजित किया गया था। अब हम इस पाठ्यक्रम की विषय-वस्तु को उन छात्रों जिन्होंने इस पाठ्यक्रम में भाग लिया था और हर उस व्यक्ति को निःशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं, जो महामारी पर अपनी कवरेज और समझ को बेहतर बनाना चाहते हैं और नई जानकारी और संसाधनों हासिल करने में दिलचस्पी रखत.

यह पाठ्यक्रम मेरीन मैकेना द्वारा सिखाया गया था। उन्होंने पाठ्यक्रम के लिए सामग्री बनाई और इसे पेश भी किया, जिसमें वीडियो कक्षाएं, पठन-सामग्री, अभ्यास आदि शामिल हैं। यह पाठ्यक्रम अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पेनिश, पुर्तगाली, अरबी, रूसी और चीनी (बहुत जल्द) में भी उपलब्ध है।.

\huge\color{cyan}\boxed{\colorbox{black}{✿PLS FOLLOW✿}}

Similar questions