Hindi, asked by gajendranag3920, 9 months ago

प्रश्न-6 कवि ने जगत को तपोवन-सा क्यों कहा है? लिखिए।
.​

Answers

Answered by Gouravgupta1208
121

Answer:

बिहारी ने जगत को तपोवन निम्नलिखित कारणों के लिए कहा है:

कवि ने जगत को तो पवन इसलिए कहा है क्योंकि उनकी नजर में जब वन में गर्मी पड़ती है तो सभी प्राणी अपने आपसी मतभेद और तकरार को भूलकर पेड़ों की छांव में एक साथ बैठ जाते हैं।

Answered by bhatiamona
0

कवि ने जगत को तपोवन-सा क्यों कहा है? लिखिए।

कवि बिहारी ने जगत को तपोवन इसलिए कहा है, क्योंकि तपोवन एक ऐसी जगह होती है जहां पर सभी लोग प्रेम और मित्रता भाव से रहते हैं। तपोवन ऐसी जगह है जहां पर तप किया जाता है। जहाँ पर किसी की किसी से कोई दुश्मनी नहीं होती। तपोवन के सभी प्राणी आपस का वैर-भाव भुलाकर मिल जुल कर रहते हैं क्योंकि भयंकर गर्मी में एक साथ पेड़ों की छाया में बैठना उनके लिए आवश्यक होता है. इसीलिए कवि बिहारी ने जगत को तपोवन कहा है कि इस जगत में भी लोग अपनी शत्रुता भुलाकर एक साथ रह सकते हैं।

#SPJ3

Similar questions