Hindi, asked by mahesh26981, 10 months ago

प्रश्न 6. मित्र के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर दो लड़कों के बीच हुए संवाद को लिखिए |​

Answers

Answered by ajay2356
10

Answer:

राम अरे भाई तुम क्या कर रहे हो

.. शाम कुछ नहीं भाई मुझे बहुत दुख हो रहा है

राम क्यों क्या हुआ

तुम नहीं जानते कि राहुल दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है

राम

अरे भाई मुझे तो पता ही नहीं था

राम वैसे कब हुआ यह

शाम यह कल दोपहर 2:00 बजे की बात है

राम अच्छा तो राहुल कैसा है अब

पता नहीं मैं उससे चिकित्सालय ही मिलने जा रहा था

राम अच्छा चलो मैं भी चलता हूं

शाम चलो वह हम दोनों का दोस्त हैं हम दोनों से मिलने चलते हैं

राम चलो जल्दी चलो

शाम चलो

Similar questions