Political Science, asked by kashyapishu06, 3 months ago

प्रश्न 6. राजनीति को व्यवसाय के रूप में क्या समझा
जाता है?​

Answers

Answered by tinkik35
1

Answer:

जिस हिसाब से नेताओं के वेतन और भत्ते बढ़ते जा रहे हैं, उसका कोई तो आधार होना चाहिये। आज तक इनकी योग्यता तो तय हो नहीं पाई है, अत: एक अनपढ़ सांसद को भी वही सब कुछ मिलता है जो एक पीएच डी धारी को। और अंत में, आप सेवा का कार्य मत करो, लेकिन उतना कार्य अवष्य करो जितना वेतन और भत्ते लेते हो। नहीं तो देष की जनता की खून-पसीने की कमाई को, जो कि वह विभिन्न करों के जरिये देती हैं, अपने ऐषो-आराम पर खर्च करने का आपको कोई अधिकार नहीं है। आपको जनता ने इसलिये तो नहीं चुना है कि आप सारे नेता इकट्टे होकर देश के ही खजाने को लूटने लगो।

Similar questions