प्रश्न-6-संकेतों के आधार पर कहानी लिखिए-
किसी गाँव में एक किसान रहता था।
महात्मा ने उसकी सेवा से प्रसन्न होकर एक सोने का अंडा देने वाली मुर्गी दी।
मुर्गी प्रतिदिन एक अंडा देती थी।
किसान ने लालच में मुर्गी का पेट चीरकर सारे अंडे निकालने चाहे।
अंत में मुर्गी मर गई।
Answers
Explanation:
एक गॉव मे एक किसान रहता था वह बहुत संस्कारी था एक बार महात्मा कहीं जा रहे थे रास्ता भटकने के कारण वह किसान के गांव में जा पहुंचे किसान ने उनको अपने घर में रहने की जगह दे दी और उनकी बहुत सेवा की और सुबह महात्मा ने उनकी सेवा से प्रसन्न होकर एक सोने का अंडा देने वाली मुर्गी देती मुर्गी प्रतिदिन एक अंडा देती थी और किसान उसको बेचकर अपना घर चलाता था एक दिन किसान को लालच आ गया और किसने सोचा चलो इसका पेट चीरकर देखते हैं यह रोज एक अंडा देती है तो इसके पेट में कितने अंडे होंगे किसान ने मुर्गी का पेट चीरा उसने सोचा इसमें बहुत सारे अंडे होंगे परंतु मुर्गी का पेट चीरने के कारण मुर्गी मर गई किसान बहुत दुखी हुआ कहते हैं लालच करना बुरी बात है लालच कभी नहीं करना चाहिए