Hindi, asked by Sikandarbiruly, 5 months ago

प्रश्न 6. स्टेशन पर बने प्लेटफार्म पर कौन-कौन सी चीजें दिखाई देती हैं?

Answers

Answered by vikasgautam9217
33

Answer:

Answer: पानी की बोतल ले, नमकीन , न्यूज़पेपर ,चाय ,ब्रेड समोसे ,कुरकुरे ,बिस्किट आदि।चीजें दिखाई देती है

बिस्किट आदि।चीजें दिखाई देती हैExplanation:

प्लेटफार्म पर

Answered by Rameshjangid
0

हम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर बहुत सी चीजें देखते हैं । वहाँ हम कई तरह की दुकानें, बैठने के लिए सीट, पानी पीने की व्यवस्था उपलब्ध रहती हैं । जैसा कि हम सभी जानते हैं-

  • जैसा कि ज्यादातर रेलवे स्टेशनों पर हमें छोटी-छोटी दुकानें दिखाई देती है। जैसे चाय की दुकान किताबों की दुकान रेलवे स्टेशन पर किताबों की दुकान इसलिए खोली जाती है क्योंकि कई लोग सफर के दौरान पढ़ना पसंद करते हैं तो वहां से बुक लेकर वह यात्रा के दौरान पढ़ सकते हैं और सफर को आराम से बिता सकते हैं ।
  • रेलवे स्टेशन पर चाय नाश्ते की दुकान भी होती है इससे यात्रियों को खाने पीने की दिक्कत नहीं होती है।
  • रेलवे स्टेशनों पर एक टिकट काउंटर भी होता है जहां से आप अलग-अलग जगह पर जाने के लिए टिकट को बुक करवा सकते हैं यह सब लोगों की सुविधा के लिए किया जाता है।
  • पोल/ खम्भा :- इस पर प्राय: प्लेटफार्म क्रमांक लिखा होता है।

For more questions

https://brainly.in/question/7741839

https://brainly.in/question/49438654

#SPJ3

Similar questions