India Languages, asked by mk8259660, 3 months ago

प्रश्न 6. सर्वनाम को भेदो सहित परिभाषित कीजिए।​

Answers

Answered by avni49768
1

Answer:

पुरुषवाचक, निश्चयवाचक, अनिश्चयवाचक, संबंधवाचक, प्रश्नवाचक, निजवाचक।

  • जिन सर्वनाम का प्रयोग वक्ता श्रोता या अन्य के लिए किया जाता है वह पुरुषवाचक कहलाता है।
  • जिन सर्वनाम शब्दों से किसी वस्तु, व्यक्ति या स्थान की निश्चितता का बोध हो वे शब्द निश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।
  • जिस सर्वनाम से किसी निश्चित व्यक्ति या पदार्थ का बोध नहीं होता, उसे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं।
  • वह सर्वनाम शब्द जो किसी वाक्य में प्रयुक्त संज्ञा अथवा सर्वनाम के संबंध का बोध कराएं उसे संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं
  • जिस सर्वनाम से किसी प्रश्न का बोध होता है उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं।
  • जो सर्वनाम तीनों पुरूषों (उत्तम, मध्यम और अन्य) में निजत्व का बोध कराता है, उसे निजवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे- मैं खुद लिख लूँगा। तुम अपने आप चले जाना
Answered by sanjaykumar5406
0

Answer:

वह शब्द जो संज्ञा के बदले में आए उसे सर्वनाम कहते हैं

सर्वनाम नाम के छः भेद होते हैं

1. पुरुष वाचक सर्वनाम

2.निश्चयवाचक सर्वनाम

3.अनिश्चयवाचक सर्वनाम

4.संबंधवाचक सर्वनाम

5.प्रश्नवाचक स्वर नाम

6.निजवाचक सर्वनाम

Similar questions