Hindi, asked by rrahuljamre37, 6 months ago

प्रश्न 6: ऊर्जा के प्रकार के नाम लिखिए।
अथवा
प्राथमिक क्षेत्र की परिभाषा दीजिए।
प्रश्न 7 : आर्थिक नियोजन का अर्थ बताइए।
अथवा
आर्थिक नियोजन की दो विशेषता बताइए।
प्रश्न : हरित क्रांति का अर्थ बताइए।
अथवा
कृषि विपणन की समस्याएँ बताइए |
प्रश्न 9: बेरोजगारी से क्या आशय है ?​

Answers

Answered by amityadavji6262
27

Answer:

(6) = ऊर्जा के दो प्रकार होते है -

1- व्यापारिक ऊर्जा

2-गैर व्यापारिक ऊर्जा।

(7)= आर्थिक नियोजन एक ऐसी रणनीति है जिसके अंतर्गत किसी राष्ट्र के साधनों को ध्यान में रखकर एक निश्चित समय में आर्थिक विकास के निश्चित लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयत्न किया जाता है ।

(8)=(अथवा) कृषि विपणन की समस्याएं -

1- मध्यस्थों की अधिकता

2- मंडियों में कपट पूर्ण व्यवहार

3- किसानों में संगठन का अभाव

(9)= जब कोई व्यक्ति कार्य करने की योग्यता एवं इच्छा रखता है परंतु उसे कार्य नहीं मिल पाता तो इसे बेरोजगारी कहते हैं अतः बेरोजगारी से आशय ऐसी स्थिति से है जिसमें एक राष्ट्र उन सभी लोगों को कार्य उपलब्ध नहीं करा पाता जो कार्य करने के इच्छुक एवं योग्य होते हैं ।

Similar questions