Hindi, asked by nk0465765, 3 months ago

प्रश्न 7. आप कैसे कह सकते हैं कि छोटा जादूगर देशभक्त और मातृभक्त था?
प्रश्न 8. मित्र का चुनाव करते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
प​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ आप कैसे कह सकते हैं कि छोटा जादूगर देशभक्त और मातृभक्त था ?

➲ छोटा जादूगर एक देशभक्त और मातृ भक्त बालक था। उसके पिता देश की खातिर जेल गए थे और वह अपने पिता के जेल जाने पर गर्व करता था। वह काफी आत्मविश्वासी और स्वाभिमानी बालक था। वो कोई भी ऐसा कार्य नहीं करता था, जो देश के अहित में हो। वे एक मातृभक्त बालक भी था, उसके पिता के जेल जाने के कारण उसकी माँ बीमार रहती थी और वह बिना किसी आलस के अपने माँ की निरंतर देखभाल करता था। अपनी माँ की अच्छे से देखभाल करने के लिए वह कठिन परिश्रम करके पैसे कमाता था।

इन बातों से सिद्ध होता है, वो एक सच्चा देशभक्त और मातृभक्त बालक था।

¿ मित्र का चुनाव करते समय हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?

➲ मित्र का चुनाव करते समय हमें निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए...  

  • हमारा मित्र वो जो हमें सही सुझाव दे, सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करें।  
  • मित्र सद्गुणों से परिपूर्ण होना चाहिए, जिससे वह हमें कोई दुर्गुणों से बचाये।
  • मित्र विश्वसनीय होना चाहिए, जिससे हम अपनी महत्वपूर्ण बातें साझा कर सकें।  
  • मित्र वही है, जो संकट की घड़ी में काम आए और सही मार्गदर्शन करे।  
  • मित्र स्पष्ट वादी होना चाहिए, जो हमारी सही बातों का समर्थन करें और हमारी गलतियों पर हमें बताए।  

 

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

छोटे जादूगर में कौन से विशेष गुण थे?

https://brainly.in/question/36672663

छोटे जादूगर ने ताश के पत्ते , सूत की डोरी और लट्टू का खेल किस प्रकार दिखाया ?  

https://brainly.in/question/36447613  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions