Hindi, asked by shrushti4903, 9 days ago

प्रश्न 7. अपकी पाठ्यपुस्तक के पाठ 'दस्तक' को पढ़िए और पाठ का सार अपने शब्दों में लिखिए।​

Answers

Answered by jainpreyasi24
0

Answer:

'दस्तक' पाठ का मूल सार है "भलाई का फल भलाई से ही मिलता है"। इस पाठ में लेखक दूसरों की सदैव सहायता करते थे, समाज सेवा में लगे रहते थे। इस कारण उनकी पत्नी शीला थोड़ा परेशान रहती थी और इस बात की उन्होंने लेखक से शिकायत भी की। इस्पेक्टर साहब के बच्चे के छत से गिरने पर शीला ने संदेह भी जताया कि उनका सोनू भी बहुत चंचल है कहीं ऐसा ना हो कि कोई दुर्घटना हो जाए। और एक बार ऐसा हो भी गया जब लेखक घर से दूर त्रिवेंद्रम में थे उस समय सोनू दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लेखक की अनुपस्थिति में शहर के लोगों ने पूर्ण सहानुभूति के साथ रुपया जमा करके सोनू का इलाज के साथ शीला का भी इलाज कराया क्योंकि लेखक सदैव परोपकार किया करते थे। इसी घटना के बाद शीला का हृदय परिवर्तन भी हो गया। शीला जान गई कि सदैव भलाई का फल भलाई से ही मिलता है।

" I hope it helps "

Similar questions