प्रश्न 7:- अपनी छोटी बहन के जन्मदिवस पर उसे एक बधाई सन्देश 30-40 शब्दों में लिखिए।
Answers
उत्तर:
संदेश लेखन
जन्मदिन मुबारक!!
दिनांक : 12 सप्टेंबर, 2020 समय : 12 : 05 a.m.
प्रिय ऋतु,
जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। इस शुभ दिवस के अवसर पर मैं तुम्हारे जीवन में खुशियों की कामना करता हूं। तुम्हारी हर इच्छा एवं मनोकामना पूर्ण हो। तुम्हारे चेहरे पर मुस्कुराहट सदैव बनी रहे तथा तुम दीर्घायु रहो और स्वस्थ रहकर अपने जीवन के प्रगति के पथ पर चलकर यश के शिखर की प्राप्ति करो। यही प्रार्थना ईश्वर के चरणों में करता हूं।
तुम्हारा भाई,
हर्षवर्धन।
Answer:
★दिनांक-28/12/2020
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
प्रिय अर्चना,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं । तुम्हारा जन्मदिवस हम सबके लिए भी अत्यंत हर्ष का दिन है । मेरी हार्दिक इच्छा थी कि मैं इस शुभ अवसर पर अवश्य पहुँचूँ । परंतु मेरी परीक्षाएँ अत्यंत निकट होने के कारण मैं स्वयं को असमर्थ पा रहा हूँ । मुझे उम्मीद है मेरी विवशता को ध्यान में रखते हुए मुझे क्षमा करोगी।
तुम्हारे जन्मदिवस के शुभ अवसर पर मेरी ओर से हार्दिक बधाई व समस्त मंगलकामनाएँ । मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि जीवन में वह सब कुछ तुम्हें प्राप्त हो जिसकी तुम कामना करती हो ।
पुन: जन्मदिवस की समस्त शुभकामनाओं के साथ,
⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀
तुम्हारा प्रिय भाई
आदित्य