प्रश्न -7- अपनी सखी के स्कूल छोड़ जाने का वर्णन डायरी के रूप में लिखिएl
Answers
Answered by
16
दिनांक-17-03-2021 समय-8:48 PM
दिन-बुधवार
प्रिय डायरी,
मुझे दुख हो रहा है और अकेला महसूस हो रहा है। यह जानकर मेरा दोस्त दिल्ली जा रहा है। मुझे पता है कि उसे अपने परिवार के साथ जाना पड़ा। उनके पिता का वहां तबादला हो गया है। मैंने अपना पूरा बचपन उसके साथ बिताया। मेरे साथ उसकी बहुत सारी यादें हैं। उसे अलविदा कहना मेरे लिए अब तक की सबसे कठिन चीजों में से एक था।
आपका भवदीय,
__________
Similar questions