Hindi, asked by anubhavsharma9506, 9 months ago

प्रश्न 7. बाज़ार में बिना मास्क लगाए घूम रहे एक व्यक्ति और पुलिसवाले के
मध्य हुए संवाद को लिखिए।​

Answers

Answered by Yogubaisa
1

Answer:

बाजार में बिना मास्क लगाए घूम रहे व्यक्ति का नाम है काले

वह किसी काम से बाजार में बिना मास्क लगाए घूम रहा था।

तभी एक पुलिस वाले ने उसे देख लिया और चालान भरने को कहा व आगे से मास्क पहनकर बाहर आने को कहा।

Explanation:

पुलिसवाला- तुम बिना मास्क लगाएं बाहर क्यों घूम रहे हो।

काले- मुझे कुछ जरूरी सामान लेना था इसीलिए मैं जल्दी-जल्दी में मास्क लगाना भूल गया और बाजार आ गया।

पुलिसवाला - अगर तुम्हें जरूरी सामान लेना था तो मास्क लगा कर आना चाहिए ।

तुम्हें पता नहीं है क्या पूरा भारत मास्क लगाकर घूम रहा है।

काले- पता है साहब, पर काम कुछ ज्यादा जरूरी था।

पुलिस वाला-ऐसा क्या काम था जो तुम्हें अपनी जान से भी प्यारा हो।

काले -मेरी मां की तबीयत खराब है और मैं उनकी दवाइयां लेने आया था।

पुलिसवाला- अच्छा ठीक है तुम अपनी मां की दवाइयां लेकर जाओ और मास्क ना पहनने का चालान भरकर जाओ।

काले- साहब मास्क का चालान भरने जितना पैसा नहीं है मेरे पास, मैं एक गरीब परिवार से हूं। मैं आगे से मास्क लगाकर आऊंगा।

पुलिसवाला- देखो चालान तो तुम्हें भरना ही पड़ेगा। कानून के नियम है। और कानून की पालना करना देशवासियों का धर्म।

फिर काले चालान भरता है और अपने लिए भी और अपनी मां के लिए भी मेडिकल की दुकान से मास्क खरीद कर लेकर जाता है व वापस घर आकर सबको सचेत करता है कि बाहर मास्क लगाना बहुत अनिवार्य है अन्यथा चालान कटता है और बीमारी होने की भी शंका है।

Similar questions