History, asked by nishanth2510, 9 months ago

प्रश्न 7.
भारत की अन्तरिम सरकार ने किसकी अध्यक्षता में रियासती विभाग की स्थापना की?

Answers

Answered by shishir303
0

भारत की अन्तरिम सरकार ने ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल’ की अध्यक्षता में रियासती विभाग की स्थापना की।

जब भारत आजाद हुआ तो अनेक रियासतों में बंटा हुआ था। इन सब रियासतों को मिलाकर एक अखंड भारत के रूप में एकीकृत करना एक बहुत चुनौतीपूर्ण कार्य था।

तब सरदार पटेल के नेतृत्व में रियासती विभाग की स्थापना की गई। वीपी मेनन को इसका सचिव नियुक्त किया गया। सरदार पटेल ने सभी देशी रियासतों के शासकों को भारत में विलय करने के लिए प्रेरित किया। उन्हें उनकी भौगोलिक परिस्थिति तथा जनता की इच्छा को ध्यान में रखते हुए भारत में विलय का सुझाव दिया। बड़ौदा और बीकानेर के शासकों ने सबसे पहले भारतीय संघ में शामिल होने की अपनी सहमति दी। उसके बाद अन्य रियासतें भी भारत में विलय को राजी होती गईं और 15 अगस्त 1947 तक जूनागढ़, हैदराबाद और कश्मीर को छोड़कर सारी रियासतें भारतीय संघ में विलय को सहमत हो चुकी थीं।

Similar questions