प्रश्न 7. इनमें से किन्हीं दो मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए-
मुँह मोड़ना, दिल टूट जाना, फूला न समाना
प्रश्न 8. इनमें से किन्हीं दो शब्दों का भाववाचक संज्ञा
दा.
Answers
Answered by
1
इनमें से किन्हीं दो मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए-
मुहावरे : वह पद बंध जो किसी सामान्य अर्थ का बोध ना करा कर एक विशिष्ट और विलक्षण अर्थ का बोध करायें, उन्हें ‘मुहावरा’ कहते हैं।
मुँह मोड़ना, दिल टूट जाना, फूला न समाना
मुँह मोड़ना : तिरस्कार करना
वाक्य : मोहन ने जब अपने गाँव में चोरी की तब सभी गांववालों ने मोहन से मुँह मोड़ लिया|
दिल टूट जाना: साहस टूटना
वाक्य : मोहन अपनी परीक्षा में मेहनत करने के बाद भी वह फेल हो गया , फेल होने के कारण उसका दिल टूट गया |
फूला न समाना: बहुत खुश हो जाना
वाक्य: मोहन अपने गाँव में प्रथम आ गया तो वह खुशी के कारण फूला न समाया |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/11542778
कागज का शेर होना- 'मुहावरें का अर्थ और उसका वाक्य में प्रयोग
Similar questions