Hindi, asked by yadavsaurabh67963, 5 months ago

प्रश्न 7."इस संसार में सत्य की सदा जीत
होती है ।" वाक्य में "संसार में " का उचित
पद परिचय चुने​

Answers

Answered by shishir303
0

"इस संसार में सत्य की सदा जीत  होती है।" वाक्य में "संसार में" का उचित  पद परिचय इस प्रकार होगा...

संसार में :➲ ​जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, अधिकरण कारक।

✎ ....

जिस प्रकार किसी व्यक्ति की पहचान होती है जैसे उसके नाम, आयु, जन्मतिथि आदि उसी प्रकार शब्दों की भी एक पहचान होती है। कोई शब्द स्वतंत्र रूप से शब्द होता है, लेकिन जब वो किसी वाक्य  

में प्रयुक्त होता है तो पद बन जाता है। तब उसकी एक व्याकरणीय पहचान होती है। उसकी इस पहचान को ही ‘पद परिचय’ कहते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

अवनि कल रात को आयेगी

https://brainly.in/question/7443349

.............................................................................................................................................

किसान खेत जोत रहा है । खेत जोत रहा है का पद परिचय

https://brainly.in/question/7338866

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions