प्रश्न 7.
कालीबंगा से प्राप्त पुरातात्विक अवशेषों का उल्लेख कीजिए।
Answers
Answered by
0
Answer:
भूकम्प के साक्ष्य, हल से जूते खेत, नालियों, अग्निकुण्ड, जौ,गेंहू,कपास,चना,सरसो की खेती के साक्ष्य और मोहर इत्यादि l
Explanation:
कालिबंगा सभ्यता आधएतेहासिक काल की कास्ययुगीन एक नागरीय सभ्यता मानी गयी है l कालिबंगा सभ्यता मे पाएँ गये पुरातात्विक अवशेषो का उल्लेख:
कृषि कार्य से सम्बन्धी साक्ष्य:
कालिबंगा सभ्यता मे जौ,गेंहू,कपास,चना,सरसो की खेती के साक्ष्य प्राप्त हुए है l और हल से जुताई के साक्ष्य भी मिले है l
भूकम्प :
विश्व मे सर्वप्रथम भूकम्प का साक्ष्य इसी सभ्यता से मिलती है l
नालियों के अवशेष:
लकड़ी के नालियों ,कच्ची-पक्की नालियों के अवशेष भी इसी सभ्यता से मिलता हैl
ऊंट पालने, शल्यचिकित्सा, मोहरों का अवशेष भी इस सभ्यता प्राप्त हुआl इस सभ्यता मे शवो को दफ़नाया जाता था l
Similar questions