Geography, asked by reddyharshava9558, 10 months ago

प्रश्न 7.
खनन किसे कहते हैं?

Answers

Answered by dualadmire
13

खनन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके अंतर्गत खनिज पदार्थों को उनके प्राकृतिक स्थानों से निकाला जाता है।

खनन की प्रक्रिया के कारण ही हमें हर वह खनिज पदार्थ प्राप्त होता है, जो आज हम इस्तेमाल करते हैं चाहे वह सोना हो, चाहे लोहा, चाहे कोयला, चाहे हीरा या कोई भी अन्य अमुल्य या आम खनिज पदार्थ।

Answered by Anonymous
2

Explanation:

पृथ्वी के गर्भ से धातुओं, अयस्कों, औद्योगिक तथा अन्य उपयोगी खनिजों को बाहर निकोलना खनिकर्म या खनन हैं। आधुनिक युग में खनिजों तथा धातुओं की खपत इतनी अधिक हो गई है कि प्रति वर्ष उनकी आवश्यकता करोड़ों टन की होती है। ... फलस्वरूप खनिकर्म ने विस्तृत इंजीनियरों का रूप धारण कर लिया है। इसको खनन इंजीनियरी कहते हैं।

Similar questions