Hindi, asked by siddhantkumbhare7, 9 months ago

प्रश्न 7) माता का अंचल पाठ में माता-पिता का बच्चे के प्रति जो वात्सल्य व्यक्त हुआ है उसे अपने शब्दों में लिखिए।​

Answers

Answered by ifxhn
17

Explanation:

माता माता का अंचल पाठ में माता-पिता के वात्सल्य भाव का बहुत सरल और मनमोहक वर्णन हुआ है। इसमें लेखक ने अपने शैशव काल का वर्णन किया है। भोलानाथ के पिता के दिन का आरंभ ही भोलानाथ के साथ शुरू होता है ।उसे नहला कर पूजा पाठ कर आना , उसको अपने साथ घुमाने ले जाना आदि उनके स्नेह व प्रेम को व्यक्त करता है भोला नाथ की माता भीवात्सल्य वे मंथन भाव से भरपूर होती है भोला नाथ को भोजन कराने के लिए उसका भिन्न-भिन्न तरह से स्वांग रचना एक उसने ही माता की ओर संकेत करता है जो अपने पुत्र के भोजन को लेकर चिंतित है दूसरी और उसको देख कर माफी स्वयं रोने व्यक्ति लाने लगती है बहू अपने पुत्र को ऐसी स्थिति को देखकर मां का दुख को भी दुख होता है मां को कम तालु मन इतना भावुक है कि वह बच्चे को डर के मारे काम पर एक रोने लगती है उसकी ममता पाठक को प्रभावित करती है।

Similar questions