Geography, asked by amitamit9409, 1 year ago

प्रश्न 7.
मृदा का निर्माण किन तत्त्वों से होता है?

Answers

Answered by AngelAditi25
2

Answer: Hey dear here is ur answer plzz mark me as Brainliest

भूमि के ऊपर की छोटे – छोटे कंकडो और पत्थरों की पतली परत मृदा कहलाती हैं. मृदा की इस परत को बनने में बहुत ही समय लगता हैं. मृदा का निर्माण चट्टानों से, खनिज अर्थात कच्ची धातुओं से तथा जैव पदार्थों से होता हैं. मृदा का निर्माण अपक्षय अर्थात वस्तुओं के गलने – सड़ने से भी होता हैं. जैव पदार्थों और कच्ची धातुओं के मिश्रण से मृदा उपजाऊ बनती हैं. जिससे खेती करने में आसानी होती हैं तथा अच्छी फसल उगती हैं.

Similar questions