प्रश्न 7.निम्नलिखित वाक्य का भाव पल्लवन कीजिए-
“अमीरी की तुलना में गरीबी अधिक सुखद है।
Answers
भाव पल्लवन...
।। अमीरी की तुलना में गरीबी अधिक सुखद है ।।
अमीरी की तुलना में गरीबी अधिक सुखद है, क्योंकि अमीरी के साथ जुड़ी है, संचय करने की प्रवृत्ति और गरीबी के साथ जुड़ा हुआ है संतोष। जब व्यक्ति की महत्वाकांक्षा बढ़ जाती हैं, उसमें संचय करने की प्रवृत्ति बढ़ जाती है तो वह अधिक से अधिक कार्य करने के कोशिश करता है, जिससे वह अधिक से अधिक धन आदि का संचय कर सकें और अपने भविष्य को सुरक्षित रख सके। वो अपने वर्तमान में ही अपने भविष्य को सुरक्षित रखने की चिंता में लगा रहता है। दिन रात धन कमाने का प्रयत्न करता रहता है वो अमीर बन भी जाता है, तब भी उसकी लालच करने की प्रवृत्ति नहीं कम होती।
एक तो उस पर और अधिक धन कमाने की धुन सवार होती है। दूसरा उसके पास जो धन है, उसको सुरक्षित और संभाल कर रखें चिंता भी रहती है। यही स्थिति उसके सुखचैन को छीन लेती है। अमीर लोग वास्तव में उतने सुखी नहीं होते जितने दिखते हैं। केवल सुख-सुविधाओं का उपभोग करना ही सुखी होने की परिचायक नहीं है। अमीरों भले अपने धन के बल पर हर तरह की सुविधा भले ही हासिल कर लेते हों, लेकिन उन्हे अनेक मानसिक तनाव और परेशानियाँ होती है, और उनके जीवन में सुकून नही होता।
गरीबों के साथ ऐसी बात नहीं होती। बहुत से गरीब ऐसे होते हैं, जिन्हे जितना मिलता है उसी में संतोष से रहते हैं। उनके पास भले ही सुविधाओं का अभाव होता है, लेकिन उनमें शायद लोभ करने की प्रवृत्ति भी नहीं होती। उनके पास इतना धन होता ही नही है, जिसकी सुरक्षा की चिंता होने हर समय सताती रहती हो।
गरीब भविष्य की अपेक्षा वर्तमान में अधिक जीते हैं, क्योंकि उनका वर्तमान ही संकटों से भरा होता है तो वह अपने वर्तमान को संभालने में ही व्यस्त रहते हैं, उन्हें भविष्य की इतनी चिंता नहीं होती। इसलिए उनको अपना एक ही काल संभालने का दवाब होता है जबकि अमीरों पर वर्तमान और भविष्य दोनों काल संभालने की चिंता रहती है, क्योकि वह वर्तमान में तो जी ही रहे साथ भविष्य के लिये कुछ न कुछ संचय करते रहते है।
ये स्थिति गरीब को अमीर से अधिक सुखद बनाती है कि वो केवल वर्तमान में जीता है, और उसमे लोभ और संचय करने की प्रवृत्ति नही होती। अमीर हमेशा अपने भविष्य की चिंता में अपने वर्तमान को भी तनावयुक्त बना देता है।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
और अधिक जानें....▼
‘क्रोध अंधा होता है' का पल्ल्वन कीजिए ।
'चिन्ता चिता समान है' का पल्लवन कीजिए ।
https://brainly.in/question/11239174
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
‘होनहार बिरवान के होत चिकने पात’ का पल्लवन कीजिए ।
https://brainly.in/question/11239198
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
you can see the ans