Hindi, asked by neerajchadarneeraj74, 6 months ago

प्रश्न 7- नकलबही से आपका क्या आशय है।​

Answers

Answered by Anonymous
13

नकल बही meaning in hindi

[सं-स्त्री.] - चिट्ठियों, हुंडियों आदि की नकल रखने की बही।

Answered by franktheruler
0

नकल बही का अर्थ है वह बही जिसमें भेजे जाने वाले पत्रों की प्रतिलिपि अथवा नल रखी जाती है।

  • नकल बही एक स्त्रीलिंग शब्द है।
  • पुराने जमाने में जब टेलीफोन का आविष्कार नहीं था, उस वक्त वार्तालाप का साधन पत्राचार ही हुआ करता था।
  • सर्वप्रथम कबूतर को माध्यम अथवा दूत बनाकर चिट्ठी भेजी जाती थी। तत्पश्चात डाक का आरंभ हुआ।
  • इन चिट्ठियों की एक अतरिक्त प्रति या कॉपी सुरक्षित रखी जाती थी, जिनके लिए एक बही अथवा पत्रिका बनाई जाती थी।
  • पुराने जमाने में गांव के जमींदार ,लोगों या किसानों की जमीन गिरवी रखकर उन्हें ब्याज पर पैसे देते थे, जिनकी हुंडिया बनाकर रखी जाती थी। ये हुंडिया सुरक्षित रहे इसके नकल बही का प्रयोग किया जाता था।

Similar questions