Social Sciences, asked by SwamnathanR6540, 11 months ago

प्रश्न 7.
स्तूप किसे कहा जाता है ?

Answers

Answered by bhatiamona
1

Answer:

प्राचीन समय में मिट्टी व ईंटों द्वारा बनाई गई अर्ध गोला कार संरचना को स्तूप कहते हैं। स्तूप में प्रसिद्ध बौद्ध भिक्षुओं की अस्थियों को रखा जाता था। इस प्रकार स्तूप एक तरह की समाधि या स्मारक होते थे, जो किसी विशिष्ट बौद्ध भिक्षु की स्मृति में बनाए जाते थे।

स्तूप की संरचना अर्ध गोलाकार टीलों के रूप में की जाती थी। इनको मिट्टी, ईंट व पत्थरों से बनाया जाता था। इनके ऊपर छाता भी लगाया जाता था। स्तूप पर चारों ओर परिक्रमा के लिये वेदिका बनाकर एक परिक्रमा पथ का निर्माण भी किया जाता था। स्तूप के चारों ओर के गलियारे को सजाया जाता था।

स्तूप का शाब्दिक अर्थ है टीला। स्तूप बौद्ध कालीन परंपरा के संवाहक रहे हैं। स्तूप उच्च स्तरीय बौद्ध भिक्षुओं की स्मृति और सम्मान में बनाए जाते थे। भारत में अनेक तरह स्तूप बहुत प्रसिद्ध है, इसमें सांची का स्तूप, अमरावती का स्तूप आदि के नाम आते हैं।

Answered by Anonymous
0

स्तूप एक प्रकार के अर्ध गोलाकार संरचना जिन्हें प्राचीन काल में बौद्ध धर्म में बौद्ध भिक्षुओं द्वारा निर्मित किया गया यहां व्यक्ति शिक्षा ग्रहण करने आते थे इनके अंदर गौतम बुद्ध की प्रतिमाएं भी लगी होती थी

Similar questions