Social Sciences, asked by nspr146, 1 year ago

प्रश्न 7.
स्वामी विवेकानन्द के समक्ष प्रमुख कार्य कौन-कौन से थे ?

Answers

Answered by shailendrachoubay456
0

Explanation:

स्वामी विवेकानन्द के समक्ष प्रमुख कार्य

(i) छोटी उम्र में मूर्ति पूजा से उनका मोहभंग हो गया था, और मथुरा के स्वामी विरजानंदजी के शिष्य बनने के लिए उन्होंने 21 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया। उनके गुरु ने उन्हें "वेदों को जीने और सिखाने" की सलाह दी। तदनुसार, उन्होंने 1864 से सार्वजनिक व्याख्यान देना शुरू किया।

(ii) स्वामी जी ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में भी योगदान दिया। वह स्वराज शब्द का उपयोग करने वाले पहले व्यक्ति थे, और विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार का भी आह्वान किया।

(iii) उन्होंने हिंदी का उपयोग राष्ट्रभाषा के रूप में किया, और एकमात्र माध्यम जिसमें उन्होंने अपने काम की रचना की। सामाजिक बुराइयों के समाज को साफ करने के उद्देश्य से, उन्होंने 1874 में 'सत्यार्थप्रकाश' पुस्तक लिखी, और 1875 में आर्य समाज की शुरुआत की।

(iv) आर्य समाज के मुख्य सिद्धांत स्वामी दयानंद के जीवन की सच्ची शिक्षाओं, सत्य शिक्षा, बुरी शिक्षा का विनाश, मूर्ति पूजा का विरोध, महिला शिक्षा को प्रोत्साहित करना, अच्छा और सामंजस्यपूर्ण व्यवहार आदि थे।

Similar questions