प्रश्न:-7) दिए गये काव्यांश पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिये -
मेरा तुम उजार करो,
है नहीं यह प्रार्थना
तर जाने की शक्ति मुझे दो
है यही बस प्रार्थना ।
मेरा भार यदि कम न कर सको
और दे न सको तुम
सांत्वना
वहन उसे मैं कर सकूँ
है यही बस प्रार्थना।
निम्नलिखित काव्यांश को पढकर प्रश्नों के उत्तर दो।
1) प्रस्तुत काव्यांश के रचयिता का नाम बताइए |
2)
कवि क्या प्रार्थना कर रहा है ?
3) कवि ईश्वर से कैसी शक्ति मांग रहा है?
4) 'सांत्वना' शब्द का अर्थ लिखिए |
Answers
Answered by
1
on the job training includes
Similar questions