Computer Science, asked by tanishverma222, 7 months ago



प्रश्न 8:- अभिवादन और परिचय क्या है इसके प्रकार कौन-कौन से हैं?
है​

Answers

Answered by s1260chtarun9528
61

Answer:

माता, पिता, आचार्य, अतिथि-महात्मा आदि को उठकर दायें हाथ से दाहिना तथा बांये हाथ से बांया चरण स्पर्श करके-दादाजी नमस्ते, दादी जी नमस्ते, माता जी नमस्ते, पिताजी नमस्ते, ताऊजी नमस्ते, चाचाजी नमस्ते, बुआजी नमस्ते, भैयाजी नमस्ते, भाभीजी नमस्ते. ...

बड़े प्रत्युत्तर में छोटों के सिर पर हाथ रखें 'नमस्ते बेटे-प्रसन्न रहो।'

Answered by bhatiamona
11

अभिवादन और परिचय क्या है इसके प्रकार कौन-कौन से हैं?

अभिवादन : किसी भी संस्कृति में हम अपने छोटों और बड़ों का अभिवादन करते है| अभिवादन किसी भी प्रकार का हो सकता है| हम कह सकते है सामने वाले के प्रति आभार, इज्जत , सम्मान प्रकट करना अभिवादन कहलाता है|

अभिवादन के प्रकार :

आवंदन, नमन, नमस्ते, नमामि, नमोनमः, वंदन, वंदे आदि |

राम राम कहना , जय श्री कृष्ण कहना ,  चरणों का स्पर्श करना|

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------

परिचय : किसी के सामने अपने आप को परिचित करवाना,अपने आप के बारे में जानकारी बनाता  अपने साथ वाले का परिचय करवाना को हम परिचय कहते है|

परिचय का प्रकार

किसी व्यक्ति के नाम, धन, गुण तथा कार्य आदि से संबंध रखने वाली बातें बताना परिचय का प्रकार है|

समाचार पत्र, पत्रिका में  किसी व्यक्ति का नाम, पता आदि लिखा होता है।

Similar questions