प्रश्न 8. अर्थ बताइए-
दुनिया की सारी गंदगी के बीच
दुनिया की सारी खुशबू
रचते हैं हाथ
Answers
Answered by
12
दुनिया की सारी गंदगी के बीच दुनिया की सारी खुशबू रचते हैं हाथ अथ :
इस कविता में कवि ने उन खुशबूदार अगरबत्ती बनाने वालों के बारे में बताया है जो खुशबू से अनजान है | जिन्हें हम कुछ नहीं समझते है |
कवि इन पंक्तियों में समझाना चाहते है कि जिन मजदूरों के बारे में हम गंदा बोलते है , उनकी निंदा करते है , वह लोग अपने हाथों से खुशबु वाली अगरबत्तीयां बनाते है | पूरी दुनिया में वह खुशबु बांटते है |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/27478549
खुशबूदार अगरबत्तियों का निर्माण कैसे वातावरण में और किन लोगों के द्वारा किया जाता है? जो हाथ खुशबू रचते हैं उन्हें गंदी गलियों में क्यों रहना पड़ता है?
Answered by
6
Answer:
दुनिया की सारी गंदगी के बीच अर्थ
Similar questions