Hindi, asked by vanya21014, 1 year ago

प्रश्न 8: “हमें आरंभ में ही एक ऐसी सभ्यता और संस्कृति की शुरुआत दिखाई पड़ती है जो तमाम परिवर्तनों के बावजूद आज भी बनी हुई है।“ आज की भारतीय संस्कृति की ऐसी कौन-कौन सी बातें/चीजें हैं जो हजारों साल पहले से चली आ रही हैं? आपस में चर्चा करके पता लगाइए।

Answers

Answered by kairakhan
12
हमारे आरंभ में ही जो सभ्यता थी जो आज की संस्कृति शुरुआत में ही दिखाई पड़ती थी वह इस प्रकार है..........

हमारे भारत की सभ्यता संस्कृति के मुकाबले आज भी कुछ-कुछ जो है उससे मिलती जुलती है जैसे अपने से बड़ो को आदर करना उन्हें पैर छूकर प्रणाम करना भगवान में विश्वास करना अपने शिक्षकगण का श्रेष्ठ आदर करना इत्यादि जैसे संस्कार हमारे अंदर आज भी है जो कभी परिवर्तन नहीं होंगे माता-पिता को सर्वाधिक आदर करना जिससे हमें पहले बताया गया है माता-पिता ने बताया और शिक्षकगण ने भी बताया है कि माता पिता का आदर करना सबसे बड़ा धर्म है जो कि आजकल के सभी बच्चे करते हैं और करते रहेंगे यह हमारी भारतीय संस्कृति की सबसे बड़ी चीज है लेकिन कुछ कुछ जो बच्चे हैं वह वेस्टर्न सब कुछ अपनाने के कारण यह सब करना ना पसंद करते हैं माता-पिता का पैर छूना नहीं पसंद करते हैं उनकी इज्जत भी नहीं करना चाहते सिर्फ उनसे चाहते हैं उनसे प्रेम करें और उन्हें हर कुछ देते रहें लेकिन यह संभव नहीं है हजारों से चली आ रही हमारी संस्कृति बनी हुई है
Similar questions