Social Sciences, asked by mahimamenda9542, 1 year ago

प्रश्न 8.
हरित क्रान्ति किसे कहते हैं ?

Answers

Answered by halamadrid
1

Answer:

हरित क्रांति मतलब उर्वरक,तृणमारक व कीटनाशकों का उपयोग करके कृषि उत्पादन में हुई भारी बढावट।

हरित क्रांति १९५०-१९६० के बीच शुरू हुई थी। हरित क्रांति के दौरान पूरे विश्व में नई तकनीकों की वजह से कृषि उत्पादन में तेज़ वृद्धि दिखाई दी।हरित क्रांति के दौरान नए रासायनिक उर्वरक और कृत्रिम तृणमारक व कीटनाशकों का निर्माण हुआ।इनके वजह से फसलों को अधिक पोषक तत्व मिले, जिस वजह से उपज में बढ़ावट हुई।तृणमारक व कीटनाशकों का प्रयोग करके घास फूस,कीड़ो पर नियंत्रण करना और फसलों को रोगों से बचाना मुमकिन हो सका,जिस कारण उपज में बढ़ावट हुई।

हरित क्रांति के दौरान अधिक उपज वाली फसलों और बहुफसलीकरण शुरू हुआ जिस वजह से फसल उत्पाद में वृद्धि हुई।हरित क्रांति की वजह से बढ़ती लोकसंख्या को पर्याप्त खाना मिल सका।भारतीय आनुवंशिक विज्ञानी एम.एस. स्वामीनाथन को हरित क्रांति का जनक माना जाता है।

Explanation:

Similar questions