Geography, asked by dipesh6522, 11 months ago

प्रश्न 8.
इन्दिरा गाँधी नहर में छोटे जहाजों और नावों के संचालन की योजना बनाइये।

Answers

Answered by bhatiamona
0

इन्दिरा गाँधी नहर में छोटे जहाजों और नावों के संचालन की योजनाइस प्रकार है |

Answer:

इन्दिरा गाँधी नहर एशिया की सबसे बड़ी नहर प्रणाली है | इसकी मुख्य नहर की लम्बाई 649 किलोमीटर है |इस नहर में छोटे जहाजों और नावों के संचालन  की योजना बनाई जानी चाहिए ताकी नहर का परिवहन के क्षेत्र में भी उपयोग किया जा सके | इस तरह से आर्थिक और सामाजिक लाभ हो सकते है | वर्तमान में नहर का अंतिम बिन्दु बाड़मेर के गडरा रोड़ तक है | यदि इस नहर को आगे बढ़ाकर गुजरात में बंदरगाह तक जोड़ दिया जाए तो इसमें  छोटे जहाजों और नावों के संचालन भी किया जा सकता है |

Similar questions