Accountancy, asked by priyanshusalve40, 3 months ago

प्रश्न 8. कीमत रेखा किसे कहते हैं ?
अथवा
बजट रेखा क्या है ? -
ANS​

Attachments:

Answers

Answered by ayushi2394
1

Answer:

बजट रेखा दो वस्तुओं के उन सभी संयोगों का ग्राफीय निरूपण होता है जिन्हें उपभोक्ता दी गई कीमतों तथा अपनी आय को व्यय करके खरीद सकता है।

बजट रेखा को कीमत रेखा भी कहते हैं।

बजट रेखा की चित्रमय व्याख्या

माना कि एक उपभोक्ता के पास दोनों वस्तुओं केले(X) और संतरे (Y) पर व्यय करने के लिए ₹20 का बजट उपलब्ध है।

केले की कीमत ₹4 प्रति इकाई है और संतरे की कीमत ₹2 प्रति इकाई है।

उपभोक्ता को केले और संतरे के निम्नलिखित संयोग/बंडल प्राप्त होता है।

जो उपभोक्ता अपने दी गई आय और वस्तुओं की दी गई कीमत के द्वारा खरीद सकता है।

इन विभिन्न संयोग से ही बजट रेखा बनती है।

Attachments:
Similar questions