प्रश्न 8. कोरोना ने सबकी जिंदगी को जैसे विराम ही लगा दिया है इसके चलते लॉक - डाउन भी करना पड़ा था
और सभी को अपना काम काज छोड़कर घर रहना पड़ा था। घर बैठकर आपने अपनी पढ़ाई के साथ और क्या
किया? इस विषय को ध्यान में रखते हुए अपने मित्र के साथ संवाद लिखिए।
(19)
Answers
Answered by
0
Answer:
hope it is helpful
plz mark as brainlest
Answered by
0
कोरोना की वजह से लगी लॉक डाउन के संदर्व में संवाद।
Explanation:
सुकेश (फोन पर) :- अरे भाई, मोहित और बता कैसा हैं?
सुमित (फोन पर) :- क्या बताऊँ भाई! बहुत सारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
सुकेश :- क्यों क्या हुआ?
सुमित :- अरे कोरोना के वजह से विद्यालय बंद है, घर में ऑनलाइन क्लास करना पड रहा है। न कहीं बाहर जा सकते हैं और न ही कोई बाहर से आ सकता है। सब अपने काम घर से ही कर रहें है। बाहर की दुनिया से शायद हमारा संपर्क ही कट गया है।
सुकेश :- बिलकुल सही कहा भाई, हमारे घर में भी कोई बिना जरूरी वजह से बाहर नहीं जा रहा। जीवन तो पूरा नीरस सा हो गया है।
Similar questions