Social Sciences, asked by AmbiliDileep5845, 11 months ago

प्रश्न 8.
महात्मा बुद्ध ने दुःख का कारण क्या बताया?

Answers

Answered by abhishek998044
0

Answer:

एक बार गौतम बुद्ध प्रवचन देने के लिए एक स्थान पर रुके। लोग उनसे तरह-तरह के प्रश्न पूछ रहे थे और बुद्ध उनके उत्तर दे रहे थे। वहीं पर एक व्यक्ति चुपचाप एक कोने में बैठा हुआ था। उसके चेहरे पर पीड़ा के भाव साफ दिखाई पड़ रहे थे। बुद्ध ने उस व्यक्ति से पूछा, ‘भाई क्या दुख है आपको?’ उस व्यक्ति ने अत्यंत संक्षिप्त सा उत्तर दिया, ‘पता नहीं।’ बुद्ध ने कहा, ‘देखो भाई, पहले अपने दुख को जानो। उसके मूल में जाकर उसको देखो और फिर उसका उपचार करो।’ उस व्यक्ति ने बुद्ध से पूछा, ‘वह कैसे?’

Answered by Priatouri
1

तृष्णा |

Explanation:

गौतम बुद्ध ने ईसा पूर्व 6 वीं शताब्दी में बौद्ध धर्म कि स्थापना की।

बौद्ध धर्म में गौतम बुद्ध ने सभी जाति वर्णो और समुदाय के लोगों को शामिल होने की अनुमति दी।

अपने धर्म में, गौतम बुद्ध ने दुःखो का कारण तृष्णा को बताया है ।

उनके अनुसार हमारी तृष्णा ही हमारे दुःख का कारण है ।

और अधिक जानें:

महात्मा बुद्ध द्वारा प्रतिपादित पंच शील या नैतिक आचरण कौन-कौन से हैं?

https://brainly.in/question/13211298

Similar questions