Hindi, asked by practice114422, 7 months ago

प्रश्न 8- निम्नलिखित अपठित काव्यांश को पढ़कर उसके नीचे दिए हुए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
बादल, गरजो!
घेर घेर घोर गगन, धाराधार ओ!
ललित ललित ,काले धुंघराले,
बाल कल्पना के-से पाले,
विद्युत छवि उर में, कवि, नवजीवन वाले!
वज्र छिपा,नूतन कविता
फिर भर दो बादल गरजो!
क- कवि बादल को क्या घेरने के लिए कह रहा है और क्यों ? ​

Answers

Answered by sharmasachin4740003
3

कवि बादल से गरजने के लिए कह रहे हैं क्योंकि 'गरजना' शब्द क्रान्ति विप्लव और विरोध का सूचक है। परिवर्तन के लिए आह्वान है। कवि को विश्वास है कि बादलों के गरजने से प्राणि जगत में नई स्फूर्ति और चेतना का संचार होगा। वे उत्साहित होकर नव निर्माण करेंगे।

hope it will help you

Similar questions