प्रश्न 8. निम्नलिखित कव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।
रस्सी कच्चे धागे की. खींच रही मैं नाव |
जाने कब सुन मेरी पुकार, करे देव भवसागर पार ।
पानी टपके कच्चे सकोरे, व्यर्थ प्रयास हो रहे मेरे ।
जी में उठती रह-रह हूक, घर जाने की चाह है घेरे |
क. कवयित्री कहाँ जाना चाहती है?
ख. कवयित्री किससे और क्या पुकार कर रही ह?
ग. कवयित्री किस प्रयास में असफल हो रही है ?
RA
Answers
Answered by
1
Explanation:
कवित्री घर जाना चाहती है
कवित्री भगवान को पुकार रही है | नाव की रस्सी भीगी हुई रहती है और वह मुझसे खींचती है लेकिन उसका वह प्रयास व्यर्थ होता |वह ईश्वर से प्रार्थना करती है, मुझे घर जाना है |
कवित्री रस्सी खींचने में असफल हो रही है |
Answered by
1
Answer:
क. कवयित्री घर जाना चाहती है।
ख. कवयित्री देव से भवसागर पार कराने के लिए पुकार कर रही है।
ग.कवयित्री कच्चे सकोरे से टपक रहे पानी को रोकने में असफल हो रही है।
hope it helps....mark as brainiest✌️✌️
Similar questions