Social Sciences, asked by zohaibsheikh8427, 1 year ago

प्रश्न 8.
पूर्वी एवं पश्चिमी तटीय समुद्री मैदान की तुलना कीजिए।

Answers

Answered by rockayush68
1

Answer:

..............................

Attachments:
Answered by bhatiamona
3

Answer:

पूर्व एवं पश्चिमी तटीय मैदान की तुलना

पूर्व एवं पश्चिमी तटीय समुद्री मैदान की तुलना निम्नलिखित तथ्यों द्वारा की जा सकती है।

पूर्व तटीय मैदान का विस्तार गंगा नदी के मुहाने से लेकर कुमारी अंतरीप तक है, जबकि पश्चिमी तटीय मैदान का विस्तार खंभात की खाड़ी से कुमारी अंतरीप तक है।

पूर्व तटीय मैदान 1500 किलोमीटर की लंबाई में फैला हुआ है जबकि पश्चिम तटीय मैदान 1600 किलोमीटर की लंबाई में फैला हुआ है।

पूर्व तटीय मैदान में बड़ी नदियों द्वारा डेल्टा बनाए जाते हैं जो स्पष्ट रूप से दिखते हैं जबकि पश्चिमी तटीय मैदान में तेज गति से बहने वाली और छोटी नदियां पाई जाती हैं, यहां पर बड़ी नदियों द्वारा बनाए डेल्टा का अभाव दिखता है।

Similar questions