Geography, asked by Nisha19801, 1 year ago

प्रश्न 8.
प्रायद्वीपीय पठार के दक्षिण में स्थित किन्हीं दो पर्वतों के नाम लिखिए।

Answers

Answered by dualadmire
0

Answer:

1) नीलगिरि की पहाड़ियाँ

2) अन्नामलाई की पहाड़ियाँ

Explanation:

1) नीलगिरि की पहाड़ियाँ पूर्व और पश्चिम की घाटियों का संगम है और इन्हें 'ब्लू हिल्स' के नाम से भी जाना जाता है। इन पहाड़ियों का तापमान आस-पास के मैदानी क्षेत्रों से काफी कं होता है।

2) अन्नामलाई की पहाड़ियाँ पश्चिम घाट की पर्वत श्रेणियां हैं और इन्हें 'एलीफैंट हिल्स' के नाम से भी जाना जाता है। यह तमिलनाडु में स्थित पहाड़ियाँ हैं। तमिल भाषा में अनाई का अर्थ हाथी होता है और मलाई का अर्थ होता है पहाड़।

Similar questions