Geography, asked by marta5480, 1 year ago

प्रश्न 8.
राजस्थान में स्थित सूरतगढ़ कृषि फार्म पर संक्षिप्त लेख लिखिए।

Answers

Answered by pushpa4486
0

Answer:

hyy follow me like ❤ me

Explanation:

सूरतगढ़ का केंद्रीय राज्य फार्म, 15 अगस्त 1956 में स्थापित 30 हजार एकड़ सिंचित भूमि में फैला यह यांत्रिक फार्म एशिया का सबसे बड़ा फार्म है. भारत और सोवियत गणराज्य संघ की मित्रता की मिसाल यह फार्म कई मायनों में खास है. यहां करीब चालीस प्रकार के उन्नत बीजों का प्रोडक्शन होता है, जो राजस्थान सहित देश के विभिन्न राज्यों में निर्यात किया जाता है. रूस और भारत की मित्रता का अभिन्न अंग यह फार्म अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि रखता है.

आजादी के बाद जब देश में खाद्यान की भारी कमी थी और अन्य देशों से गेहूं तक आयात किया जाता था. ऐसे में 1955 में भारत यात्रा पर आये सोवियत समाजवादी गणराज्य संघ के प्रधानमन्त्री एनएस खुश्चेव जब इस क्षेत्र से गुजरे, तो हजारों एकड़ में फैले बंजर इलाके को देखकर भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू को इस इलाके में हरित क्रान्ति लाने और कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से अपनी ओर से हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया है.

Similar questions