Physics, asked by jatinpal475, 6 months ago

प्रश्न 8. संदिग्ध अंक किसे कहते हैं?​

Answers

Answered by gurveersidhu3107
1

Answer:

ऐसी संख्या जो मापन से प्राप्त न हुई हो तथा जिनमे दशमलव न हो तो अशून्य संख्या के दाई ओर स्थित सभी शून्य अंक सार्थक अंक नहीं माने जाते है जैसे : 600000 में केवल 1 सार्थक अंक है।

Explanation:

धन्यवाद

Answered by Mithalesh1602398
0

Answer:

इसमें अन्तिम अंक 2 संदिग्ध है चूँकि लम्बाई 2.51 व 2.53 सेमी के बीच कुछ भी हो, वह 2.52 सेमी ही पढ़ी जायेगी। अतः अन्तिम अंक 2 लम्बाई के सम्बन्ध में केवल आकलन (estimate) देता है। इसीलिए इसे 'संदिग्ध अंक' (doubtful figure) कहते हैं।

Explanation:

Step : 1संदिग्ध अंक (Doubtful Figure) - प्रत्येक यन्त्र द्वारा मापी गई माप, यथार्थता की सीमा तक ही शुद्ध होती है। प्रत्येक मापन में प्रेक्षण का दाईं ओर का अन्तिम अंक सदैव संदिग्ध होता है। इसे ही संदिग्ध अंक कहते हैं।

किसी दी गई संख्या में, सभी निश्चित अंक और एक संदिग्ध अंक महत्वपूर्ण अंक के अनुरूप होते हैं । वे मापने के लिए उपयोग किए जाने वाले पैमाने या उपकरण की सटीकता पर निर्भर करते हैं। उदाहरण के लिए, संख्या 1. 587 चार महत्वपूर्ण अंकों का प्रतिनिधित्व करती है (तीन निश्चित हैं और एक संदिग्ध है)।

Step : 2संदिग्ध:

1. जिसमें संदेह हो; संदेहयुक्त; संदेहास्पद 2. अनिश्चित (वाक्य या कथन)। ऐसा व्यक्ति जो अपराधी या दोषी हो।

Step : 3अंक:

दासमिक पद्धति में शून्य से लेकर नौ तक (० से ९ तक) कुल दस अंक प्रयोग किये जाते हैं। इसी प्रकार षोडश आधारी (hexadecimal system) में शून्य से लेकर ९ तक एवं A से लेकर F कुल १६ अंक प्रयुक्त होते हैं। द्विक पद्धति में केवल ० और १ से ही सारी संख्याएँ अभिव्यक्त की जातीं हैं।

To learn more about similar question visit: https://brainly.in/question/48602784?referrer=searchResults

https://brainly.in/question/26393885?referrer=searchResults

#SPJ2

Similar questions